Edited By Gourav Chouhan, Updated: 10 Feb, 2023 03:42 PM

डिपो होल्डरों का कहना वे सालों से इस काम के जरिए अपनी गुजर बसर कर रहे हैं। वहीं अब सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के चलते उनके सामने संकट खड़ा हो जाएगा।
अंबाला(अमन) : ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों के विरोध के बीच हरियाणा के डिपो होल्डरों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को अंबाला में भी डिपो होल्डरों के लिए 60 साल की आयु निर्धारित करने के विरोध में डिपो होल्डरों ने रोष प्रदर्शन किया। इसी के साथ डीसी कार्यालय पर पहुंचकर सीटीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें डिपो होल्डरों की आयु निर्धारित करने के फैसले को वापस लिए जाने की मांग की गई है। डिपो होल्डरों का कहना वे सालों से इस काम के जरिए अपनी गुजर बसर कर रहे हैं। वहीं अब सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के चलते उनके सामने संकट खड़ा हो जाएगा।
नोटिफिकेशन वापस न लेने पर विरोध करने की दी चेतावनी
दरअसल प्रदेश सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए डिपो होल्डरों को लेकर कुछ नियम कायदे लागू करने की बात कही है। इसके अनुसार 21 से 45 साल वालों को ही डिपो दिया जाएगा। वहीं डिपो सिर्फ उसी को दिया जाएगा जो उस वार्ड का रहने वाला हो और उसने कम से कम 12वीं तक पढ़ाई की हो। सरकार के इस फरमान के विरोध में प्रदेशभर में डिपो संचालकों में भारी गुस्सा है। अंबाला में भी गुस्साए डिपो होल्डर डीसी कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डिपो होल्डरों ने सरकार से अपना फैसला वापस लेने की गुहार लगाई है। डिपो संचालकों ने कहा कि वे सालों से इस काम को कर रहे हैं, लेकिन अब नए नियमों का हवाला देते हुए उनका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। डिपो होल्डरों का कहना है कि यदि सरकार उन्हें कर्मचारी मान कर रिटायर कर दे और उन्हें पेंशन दी जाए तो वे सरकार की नोटिफिकेशन को मान लेंगे, अन्यथा वे सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)