अंबाला में डेंगू की दस्तक, 36 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Sep, 2022 09:50 PM

dengue outbreak in ambala 36 year old man died of dengue

36 वर्षीय शख्स दिल्ली में डेंगू की चपेट में आया और मोहाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। इसी के साथ हिमाचल में पाए जा रहे स्क्रब टाइफस के मामलों के चलते भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

अंबाला(अमन): हरियाणा के अंबाला में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिले में हुए 500 टेस्ट में से 7 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं अंबाला का रहने वाला 36 वर्षीय शख्स दिल्ली में डेंगू की चपेट में आया और मोहाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। इसी के साथ हिमाचल में पाए जा रहे स्क्रब टाइफस के मामलों के चलते भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

 

डेंगू और स्क्रब टाइफस के दोहरे खतरे से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

 

दरअसल पड़ोसी राज्यो में पाए जा रहे डेंगू व स्क्रब टाइफस के मामलों ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। हिमाचल में स्क्रब टाइफस के मामले सामने आए हैं। वहीं डेंगू भी लगातार पैर पसार रहा है। दोनों के लक्ष्ण लगभग एक जैसे हैं, लेकिन स्क्रब टाइफस काफी खतरनाक है। दिल्ली में नौकरी कर रहे अंबाला के 36 वर्षीय शख्स की मोहाली के मैक्स हस्पताल में डेंगू से इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद अंबाला में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाई है और लारवा टेस्ट के लिए टीमों को इलाको में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है अंबाला में अब तक डेंगू के 7 केस सामने आए हैं। इलाकों में फॉगिंग करवाई जा रही है। जिन इलाकों में लारवा मिल रहा है, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है डेंगू के साथ-साथ स्क्रब टाइफस से सतर्क रहना भी जरूरी है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!