Edited By Manisha rana, Updated: 25 Aug, 2023 02:09 PM

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में डेंगू नियंत्रण कक्ष वीरवार को शुरू कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने कंट्रोल रूम का 01667-226024 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। डेंगू को लेकर मरीज बेड से लेकर जांच तक की जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा सैंपल रिपोर्ट के...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में डेंगू नियंत्रण कक्ष वीरवार को शुरू कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने कंट्रोल रूम का 01667-226024 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। डेंगू को लेकर मरीज बेड से लेकर जांच तक की जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा सैंपल रिपोर्ट के बारे में भी मरीज पूछ पाएंगे।
अब तक मिल चुके हैं डेंगू के 6 केस
बताया जा रहा है कि डेंगू के बढ़ते केसों को देखते हुए सिविल सर्जन कार्यालय ने नागरिक अस्पताल में कंट्रोल रूम शुरू करवाया है। नियंत्रण कक्ष पिछले साल भी बनाया गया था और इसे ही दोबारा से शुरू किया गया है। जिले में अब तक डेंगू के 6 केस मिल चुके हैं, इसमें दो युवतियां भी शामिल हैं। डेंगू के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 37 बेड आरक्षित कर दिए हैं। नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में 6 बेड आरक्षित किए गए हैं।
इसके अलावा नागरिक अस्पताल रतिया, टोहाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू को लेकर बेड आरक्षित किए गए हैं। डेंगू को लेकर नागरिक अस्पताल में आमजन की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। टीमें लगाकर सर्वे कर रही है। जहां केस मिल रहे हैं वहां पर फॉगिंग करवाई जा रही है। विभाग के पास दवाइयों और संसाधनों की कमी नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)