Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Aug, 2025 09:17 PM

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को करनाल पहुंचे और मनीषा मौत प्रकरण को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में परिवार और समाज की संतुष्टि बेहद जरूरी है और इसके लिए सीबीआई जांच कराना ही सबसे उचित विकल्प है।
करनाल : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को करनाल पहुंचे और मनीषा मौत प्रकरण को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में परिवार और समाज की संतुष्टि बेहद जरूरी है और इसके लिए सीबीआई जांच कराना ही सबसे उचित विकल्प है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं, और वे स्वयं भी इस मांग का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा पुलिस ने इस मामले को हैंडल किया है, उससे लोगों के मन में भरोसा पैदा नहीं हुआ।
सच्चाई सामने आनी चाहिए
हुड्डा ने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए। दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए तभी हरियाणा के लोगों को संतुष्टि मिलेगी। परिवार को संतुष्टि होगी तो पूरा समाज संतुष्ट होगा। सांसद ने कहा कि सभी लोगों को अपनी बात शांतिपूर्ण ढंग से रखनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि तुरंत सीबीआई जांच के आदेश दिए जाएं।
संसद और विधानसभा में उठेगी मांग
दीपेंद्र हुड्डा ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा केवल करनाल या एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के विश्वास से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस यह मांग जोर-शोर से उठाएगी। इसके अलावा, लोकसभा का दो दिन का सत्र शेष है, जिसमें कांग्रेस सांसद मिलकर सीबीआई जांच के लिए नोटिस देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)