Edited By Mohammad Kumail, Updated: 27 Aug, 2023 08:06 PM

हरियाणा के विभिन्न विभागों में जुड़े कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग लगातार करते हुए नजर आ रहे हैं। 2024 चुनाव नजदीक है, उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कर्मचारियों की मांग अगर पूरी नहीं की गई तो सरकार को इसका...
करनाल : हरियाणा के विभिन्न विभागों में जुड़े कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग लगातार करते हुए नजर आ रहे हैं। 2024 चुनाव नजदीक है, उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कर्मचारियों की मांग अगर पूरी नहीं की गई तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ऐसा कर्मचारियों का कहना है। आज करनाल की कर्ण पार्क में कर्मचारियों द्वारा बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की गई।
पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर धारीवाल ने कहा 1 अक्टूबर को दिल्ली में महारैली होनी है, जिसको लेकर आज रणनीति तैयार की गई है। आज की बैठक में महिला विंग का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विधानसभा के मॉनसून सत्र में ओल्ड पेंशन को बहाल करने की बात पर कहा गया कि केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगा हम उनके साथ, सरकार सिर्फ मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है। सरकार अपना पल्ला छुड़वाना चाहती है। OPS की मांग को लेकर हरियाणा भर के हजारों कर्मचारी लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। आज हर विभाग के कर्मचारी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के साथ जुड़ा हुआ है। अगर सरकार ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)