Edited By Isha, Updated: 25 Sep, 2024 05:54 PM
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-11 स्थित एक रेस्तरां में मिल्क बादाम की बोतल में मरी हुई छिपकली निकली। ग्राहक ने इसकी शिकायत वहां मौजूद स्टाफ से की। इसकी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर खरीदार ने बोतल से मरी हुई छिपकली निकलने का वीडियो...
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-11 स्थित एक रेस्तरां में मिल्क बादाम की बोतल में मरी हुई छिपकली निकली। ग्राहक ने इसकी शिकायत वहां मौजूद स्टाफ से की। इसकी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर खरीदार ने बोतल से मरी हुई छिपकली निकलने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो को देखकर अन्य लोग हुए दंग
21 सितंबर को ग्राहक संतोष झाने मिलन स्वीट्स रेस्तरां से बोतल खरीदी। इसे पीने के बाद बोतल में मरी हुई छिपकली देखकर वह दंग रह गये। वीडियो को देखकर अन्य लोग भी रेस्तरां में मिलने वाले सामान की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है।
वहीं मिलन स्वीट्स रेस्तरां के मैनेजर राहुल का कहना है कि यह चुनाव के मद्देनजर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ग्राहक एक मिल्क बादाम शेक की बोतल लेकर गया था और उसके दो घंटे बाद आकर बोतल में मरी हुई छिपकली दिखाने लगा। ग्राहक ने न तो अपना नाम बताया और न ही अपना मोबाइल नंबर दिया। कोई भी दुकानदार अपने ग्राहक को खराब चीज नहीं देगा। ये सरासर हमारे रेस्तरां को बदनाम करने की साजिश है।