Edited By Manisha rana, Updated: 09 Feb, 2025 11:57 AM
![dead body of a person found under suspicious circumstances](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_48_551849682crime-ll.jpg)
चरखी दादरी जिले के गांव गोपालवास के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिला है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी जिले के गांव गोपालवास के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक की पहचान रामलवास निवासी करीब 50 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। मृतक के चाचा सत्यवीर ने बताया कि उसके भतीजे ने नवीन टैंट हाउस के नाम से झोझू कलां में दुकान कर रखी थी। बीती रात को गांव गोपालवास में उसने टैंट लगाया था। सत्यवीर ने बताया कि रात को वहां से खाना खाने के बाद निकल गया था। वहां से निकलने के बाद उसने लेबर के पास फोन किया तो उन्होंने बताया कि वे खाना खा रहे है, 15-20 मिनट में आ रहे है। जब लेबर के लोग वहां से खाना खाने के बाद जा रहे थे तो जहां टैंट लगाया था उससे करीब एक किलोमीटर दूर कादमा- गोपालवास सड़क किनारे वह मृत मिला। लेबर के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। चाचा सत्यवीर ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे तो उसके कपड़े फटे हुए थे और गर्दन पर चोट के निशान थे, जैसे गला दबाया हो। वहीं सिर में भी चोट के निशान होने की बात कहीं है। उसने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)