Edited By Gourav Chouhan, Updated: 17 Jan, 2023 08:10 PM

खानचंद ने बताया कि वह अपने घर में अकेला था, तभी उसकी बेटी ने वहां आकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और वह जमीन का हिस्सा देने की मांग करते हुए धक्का मुक्की करने लगी।
टोहाना(सुशील) : कहते हैं कि जमीन को लेकर लोग रिश्तों का कत्ल करने से भी पीछे नहीं हटते। एक ऐसा ही मामला हरियाणा के टोहाना से सामने आया है, जहां एक बेटी ने जमीन के लालच में अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नुकीली चीज से किया वार, पिता हुआ लहूलुहान
शहर के चौखंडी मोहल्ला के रहने वाले खानचंद ने अपनी बेटी पर जमीनी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। खानचंद ने बताया कि वह अपने घर में अकेला था, तभी उसकी बेटी ने वहां आकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और वह जमीन का हिस्सा देने की मांग करते हुए धक्का मुक्की करने लगी। उसने बताया कि उसकी बेटी ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। यही नहीं आरोपी बेटी ने उसके ऊपर किसी नुकीली चीज से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी ने बीच-बचाव कर उसे बचाया और इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।
पिता की शिकायत पर बेटी के खिलाफ मामला दर्ज
थाना शहर प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि चौखंडी मोहल्ला के रहने वाले खानचंद ने अपनी बेटी पर जमीनी विवाद के चलते मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कैलाश रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)