खाटू श्याम के दर्शन कर वापस लौटा परिवार, घर के अंदर नज़ारा देख मची चीख-पुकार, इलाके में सनसनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2026 07:22 PM

darshan of khatu shyam person s death caused sensation

रेवाड़ी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के समय मृतक घर में अकेला था, जबकि उसका परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए गया हुआ था।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा में 37 वर्षीय विजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के समय मृतक घर में अकेला था, जबकि उसका परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए गया हुआ था। मंगलवार दोपहर जब परिजन वापस लौटे तो घर का सामान जला हुआ मिला और विजय के शरीर पर भी जलने के निशान पाए गए। 

जांच में सामने आया है कि घर के अंदर अचानक आग लग गई। आग से उठे घने धुएं के बीच विजय ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन नशे की हालत में होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कमरे में फैला जला हुआ सामान और शरीर पर पड़े जलने के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि युवक ने आखिरी वक्त तक संघर्ष किया। सूचना मिलते ही शहर थाना की भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की।

शराब का आदि था मृतक

जांच अधिकारी एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि विजय शराब पीने का आदी था और घटना वाली रात वह घर में अकेला था। मौके पर बिजली की तारें भी जली हुई मिली हैं, जिससे आग लगने की आशंका और पुख्ता हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल यह साफ है कि युवक की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई, हालांकि आग लगने के कारणों और पूरे घटनाक्रम की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और हर पहलू से तथ्य जुटाए जा रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!