डल्लेवाल की सेहत बेहद नाज़़ुक, पानी पीने में आ रही दिक्कत...शरीर ने काम करना किया बंद

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Jan, 2025 07:25 PM

dallewal s health is very delicate he is having trouble drinking water

जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन पर जारी रहा। डॉक्टरों ने कहा कि पिछले 48 घण्टे से जगजीत सिंह डल्लेवाल जी को पानी पीने में दिक्कत आ रही है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : खनौरी बॉर्डर पर आज 50वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन पर जारी रहा। डॉक्टरों ने कहा कि पिछले 48 घण्टे से जगजीत सिंह डल्लेवाल जी को पानी पीने में दिक्कत आ रही है। जितना पानी वो पीते हैं, वो उल्टियों के तौर पर बाहर आ जाता है, उनके शरीर के अंग अंदर से काम करना बंद कर रहे हैं इसलिए उनका शरीर पानी भी स्वीकार नहीं कर रहा है। 

डॉक्टरों ने बताया कि उनका शरीर मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की तरफ बढ़ रहा है, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है। किसान नेताओं ने बताया कि आज किसान बेहद भावुक हैं, किसानों का मानना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की कुर्बानी से पहले वो अपनी कुर्बानी देंगे, कल दोपहर 2 बजे 111 किसानों का जत्था काले कपड़े पहनकर पुलिस की बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्ण ढंग से बैठकर आमरण अनशन शुरू करेगा। 

भाजपा लोगों को MSP पर गुमराह कर रहे- किसान नेता

किसान नेताओं ने बताया कि MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर आंदोलनकारी किसानों के साथ सार्थक चर्चा करने की बजाय कुछ भाजपा नेता लोगों को MSP के मुद्दे पर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। आज हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का बड़ा जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के समर्थन में दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा और ऐलान किया कि वे जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के रास्ते पर चल रहे हैं और उनके लिए अपनी स्वयं की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। आज बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा व्यापार मंडल की पूरी कार्यकारिणी जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का समर्थन करने के लिए किसान मोर्चे पर पहुंची। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!