Dadri: करोड़ों रूपये की बकाया किश्त जमा न करने पर माइनिंग सस्पेंड, मंत्री ने किया दौरा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 06:29 PM

dadri mining suspended for not depositing the outstanding installment

हरियाणा के खनन व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने दादरी क्षेत्र में चल रही माइनिंग को करोड़ों की बकाया किश्त जमा नहीं कराने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध माइनिंग नहीं होने देंगे और ठोस कार्रवाई की जाएगी।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा के खनन व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने दादरी क्षेत्र में चल रही माइनिंग को करोड़ों की बकाया किश्त जमा नहीं कराने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध माइनिंग नहीं होने देंगे और ठोस कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं मंत्री ने कहा, पिछले दिनों दादरी के पिचौपा की माइिनंग में पिछले दिनों पहाड़ खिसकने की घटना का अफवाह बताते हुए स्पष्ट किया कि सिर्फ पहाड़ का पत्थर गिरने से ट्रक चालक को चोट आई थी। अवैध माइनिंग व पहाड़ खिसकने जैसी घटना नहीं हुई।

कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार सोमवार को दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मिलने पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना। विधायक सुनील सांगवान के निवास पर कार्यकर्ताओं से मिलकर जहां सरकार की योजनाओं बारे अवगत करवाया वहीं लोगों की समस्याओं का समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि दादरी में पहाड़ खिसकने की घटना को सिर्फ नॉर्मल बताया। 

वहीं कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के राजस्थान बार्डर पर अवैध माइनिंग में हरियाणा सरकार को चूना लगाने के बयान पर पलटवार करतेक हुए कहा कि राजस्थान में अवैध माइनिंग हो रही है और हरियाणा सीमा की माइनिंग में नुकसान होने पर ठोस कार्रवाई करेंगे। सुरजेवाला दोगली बातें करते हैं क्योंकि जब वो पंजाब में जाते हैं तो एसवाईएल का पानी नहीं करते लेकिन हरियाणा में आने पर पानी मांगने की बात करते हैं। 

पंवार ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा द्वारा लोहारू छात्रा मामले में सीबीआई जांच के बयान पर कहा कि लोहारू मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है। भूपेंद्र हुड्‌डा की पार्टी का विधायक दोषी है और कांग्रेस पार्टी उस विधायक पर कार्रवाई करवाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!