क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 50 हजार का ईनामी बदमाश, 9 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

Edited By Isha, Updated: 15 Feb, 2020 10:36 AM

crime rogue got 50 thousand prize crooks was giving dodge to police for 9 years

मोस्ट वांटेड बदमाश रमेश उर्फ पप्पन को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। पप्पन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे गुजरात से पकडऩे में कामयाबी हासिल की....

फरीदाबाद (ब्यूरो) : मोस्ट वांटेड बदमाश रमेश उर्फ पप्पन को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। पप्पन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे गुजरात से पकडऩे में कामयाबी हासिल की। आरोपी रमेश उर्फ पप्पन पिछले 9 साल से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा थाक्राईम ब्राचं  प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार को सुत्रो के हवाले से फरार बदमाश पप्पन के बारे कुछ अहम इनपुट मीले थे जो उन्होंने इनको उच्च अधिकारियों के साथ सांझा किया। 

एसपी क्राइम अनिल यादव के मार्गदर्शन पर बदमाश की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें स्वयम इंस्पेक्टर विमल कुमार , नरेंद्र सिंह, सुमित कुमार, यशपाल सिंह,व सिपाही संजय, अमित व नरेश को शामिल किया गया। टीम कई दिनों तक भेष बदलकर सूचना के आधार पर गुजरात मे रेकी करती रही और अंत मे सफलता हासिल करते हुए आरोपी पप्पन को गिरफ्तार किया गया। 

सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अनिल कुमार ने बताया की रमेश उर्फ पप्पन जो पुलिस की गिरफ्त से 9 साल से बचा हुआ था। आरोपी ने 2002 में अपने दोस्त राजेन्द्र उर्फ पतीला के साथ मिलकर गोविंद निवासी उतरप्रदेश को थाना शहर बल्लभगढ़ के एरिया में मामूली कहा सुनी होने के कारण गला दबाकर मार डाला था । इसके बाद वर्ष 2003 में अपने दोस्त राजेन्द्र उर्फ पतीला के साथ मिलकर संजय निवासी गुडग़ांव को पैसे के लेन देन के चलते गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।  

दोनो मुकदमो में आरोपी को उम्र कैद की सजा हो गई थी जो आरोपी 8 साल की सजा काटने के बाद  2011 में जेल से 28 दिन की  पैरोल पर निकला ओर वापिस जेल न जाकर फरार हो गया था। इसके बाद पप्पन ने फरारी के दौरान पलवल की रहने वाली एक विधवा महिला को लेकर भाग गया था। आरोपी के विरुद्ध पलवल शहर में इस मामले में भी मुकदमा दर्ज है। गुजरात बॉर्डर पर उसी महिला के साथ पिछले 9 साल से रह रहा था। आरोपी को अदालत मेंं पेश करके जेल भेज दिया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!