भरी पंचायत में बोले पार्षद- 'मैं भी बदमाश हूं...', इस मुद्दे का लेकर हुई थी मीटिंग

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Apr, 2025 03:00 PM

councilor said in the panchayat i am also crook threatening an auto driver

हरियाणा में जिला परिषद के पार्षद अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं। ये पार्षद एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। रविवार को गांव में बदमाशों की रोकथाम के लिए हुई पंचायत में पार्षद ने अपने आप को बदमाश बताते हुए कहा कि

पानीपत : पानीपत जिला परिषद के पार्षद रणदीप अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं। ये पार्षद एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। रविवार को कवि गांव में बदमाशों की रोकथाम के लिए हुई पंचायत में पार्षद ने अपने आप को बदमाश बताते हुए कहा कि मैं भी बदमाश हूं लेकिन औरतों को नहीं पीटता। ये पानीपत जिला परिषद के वार्ड 2 से पार्षद हैं।

जानकारी के अनुसार पानीपत जिले के कवि गांव में रविवार को पंचायत चल रही थी। जिसमें मुद्दा था गांव में बढ़ रहे अपराध और असामाजिक तत्वों पर कैसे रोक लगाई जाए। जिसमें सहमति बनी की ऐसे लोगों का गांव में घुसने नहीं देंगें। इस पर पार्षद पंचायत में बोलते हुए कहा कि मैं बदमाश हूं, ये नहीं कह रहा कि मैं शरीफ हूं लेकिन किसी महिला को नहीं पीट रहा। उन्होनें कहा कि अगर गांव का साथ हो तो किसी बदमाश को नहीं घुसने देंगें। उन्होनें आगे कहा अगर गांव वाले साथ खड़े रहेंगे तो वो खुद बदमाशों को दबोच लेंगें। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!