'नालायकी की वजह से नहीं बना पाई लीडर ऑफ ओपोजिशन', बराला का कांग्रेस के आंतरिक कलह पर तंज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jan, 2025 06:34 PM

could not become leader of opposition due to incompetence barala taunts

जींद पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा है कि कांग्रेस नालायकी की वजह से ही अपना लीडर ऑफ ओपोजिशन नहीं घोषित कर पाई है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा है कि कांग्रेस नालायकी की वजह से ही अपना लीडर ऑफ ओपोजिशन नहीं घोषित कर पाई है। वहीं बराला ने किसानों को लेकर भी कहा है कि किसानों की समस्या बातचीत से हल हो सकती है।

सोमवार को जींद पहुंचे सांसद ने कहा कि कांग्रेस आज ये जो किसानों की हितैषी बन रही है, पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड़्डा के नेतृत्व में एक समिति बनाई गई थी। कांग्रेस सरकार ने उस समय स्वामी नाथन रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बराला ने कहा कि ये कांग्रेस की नालायकी है जो आज तक लीडर ऑफ ओपोजिशन घोषित नहीं कर पाई है। बिना शक के कांग्रेस एक लीडरलैस पार्टी है।

डल्लेवाल की जान कीमती- बराला

बराला ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि अनशन पर बैठे हुए किसान नेता डल्लेवाल की जान की बहुत है इसलिए उनको अनशन छोड़ना पड़ेगा। बराला ने कहा, किसानों की समस्या का समाधान बातचीत से ही होगा। किसानों को बैठकर बातचीत करनी चाहिए। 

नशे को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- सांसद

सुभाष बराला ने कहा हमारी सरकार नशे को किसी भी हाल मे बर्दास्त नहीं करेगी। नशे बेचने वाले और नशा करने वाले किसी को नहीं बख्शा जायेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नशे को लेकर पूरी पावर दी हुई है जिससे अधिकारी नशे पर कारवाई को लेकर फ्री हेंड हैं। बराला ने कही नगर निगम के चुनाव बीजेपी हमेशा अपने निशान कमल के फूल पर लड़ती आई है और नगर निकाय के चुनाव बीजेपी की स्थानीय इकाई तय ही करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!