Edited By Isha, Updated: 23 May, 2025 01:44 PM

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की एंट्री हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। हरियाणा में भी कुछ जगहों पर कोरोना वायरस के मरीज पाए गये हैं। ऐसे में अंबाला में भी स्वास्थ्य विभाग
अंबाला(अमन): देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की एंट्री हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। हरियाणा में भी कुछ जगहों पर कोरोना वायरस के मरीज पाए गये हैं। ऐसे में अंबाला में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सिविल सर्जन डॉ राकेश सहल ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल अंबाला में कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। लेकिन सरकार की गाईडलाईन के मुताबिक विभाग तैयार हैं। सिविल सर्जन ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि शरीर में कोई दिक्कत महसूस होने पर सीधा केमिस्ट से दवा लेने की बजाय लोग टेस्ट करवाकर ही ईलाज करवाएं।
लक्षणों को हल्के में न लें
डॉक्टरों और हेल्थ डिपार्टमेंट की सख्त हिदायत है कि अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत जांच करवाएं और खुद को आइसोलेट करें। ऐसे मामलों में देरी और लापरवाही दूसरों के लिए खतरा बन सकती है।
क्या रखें सावधानियां?
- भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें
- मास्क का इस्तेमाल करें, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर
- हाथों की सफाई का ध्यान रखें
- स्वस्थ खानपान अपनाएं
- हल्के लक्षण दिखें तो टेस्ट जरूर कराएं