सावधान! देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, सरकार ने जारी किया अलर्ट...इन बातों का रखें ध्यान

Edited By Isha, Updated: 20 May, 2025 03:40 PM

corona cases started increasing again in the country

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों ने सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

डेस्क:  देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों ने सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।



19 मई 2025 तक देशभर में कुल 257 एक्टिव कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, 12 मई तक 164 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यह आंकड़े भले छोटे दिखें, लेकिन संक्रमण के दोबारा फैलने की संभावना को देखते हुए यह चिंताजनक है।



स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में सबसे ज्यादा 69 केस सामने आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं।
 

मंत्रालय के अनुसार, एशिया में कोविड मामलों में तेजी का मुख्य कारण JN.1 वेरिएंट है। भारत में भी सामने आए अधिकतर केस इसी वेरिएंट से संबंधित हैं। सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है और स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। हालाँकि फिलहाल अधिकतर केस हल्के लक्षणों वाले हैं, फिर भी किसी भी तरह की ढील न बरतने की सलाह दी गई है।


क्या करें आम लोग?

  • मास्क पहनना दोबारा शुरू करें (भीड़भाड़ वाली जगहों पर)
  • हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें
  • लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
  • बुजुर्ग और बीमार लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें
  • सरकार ने साफ कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन लापरवाही नहीं की जा सकती। कोरोना भले ही कमजोर पड़ा हो, पर खत्म नहीं हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!