Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Mar, 2025 09:09 PM

हरियाणा में पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है। सिंगर जैसमीन सैंडलस "Tough Life" पर हिसार जिले के जुगलान गांव के रहने वाले कुलदीप ने हिसार में एसपी को इसकी शिकायत दी है।
हिसार : हरियाणा में पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है। सिंगर जैसमीन सैंडलस "Tough Life" पर हिसार जिले के जुगलान गांव के रहने वाले कुलदीप ने हिसार में एसपी को इसकी शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप ने बताया कि बीते 4 मार्च को अपने घर था। वह अपने मोबाइल में कुछ देख रहा था तभी उसके सामने पंजाबीं सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने की रील आगे आ गई। जिसमें उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब ये गाना आगे आया तो उसके परिवार के सदस्य भी साथ में थे। इस प्रकार के गाने परिवार या सभ्य समाज के लिए गलत हैं। बता दें कि इस गाने पर पहले पंजाब के जालंधर में भी शिकायत की गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)