सरकार के विरोध में उतरे सिंचाई विभाग से संबंधित ठेकेदार, किसी भी टेंडर में हिस्सा नहीं लेने का किया ऐलान
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 29 Jan, 2023 09:05 PM

शहर में कर्मचारियों के बाद अब सिंचाई विभाग से संबंधित ठेकेदार भी सरकार के खिलाफ उतर चुके है।
भिवानी: शहर में कर्मचारियों के बाद अब सिंचाई विभाग से संबंधित ठेकेदार भी सरकार के खिलाफ उतर चुके है। उनका कहना है कि जब मांगे पूरी न होने तक किसी भी टेंडर अलॉटमेंट प्रक्रिया में हिस्सा न लेने का ऐलान किया है, जिससे नहर की सफाई, माईनर की लाइटिंग तथा सिंचाई विभाग से संबंधित अन्य विकास कार्यों पर विराम लग जाएगा। जिसका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ेगा।
बता दें कि शहर के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में भिवानी व दादरी जिला से संबंधित ठेकेदारों की मीटिंग आयोजित हुई। इस दौरान ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैठक के दौरान सिंचाई विभाग से संबंधित ठेकेदारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। ठेकेदारों ने जीएसटी 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत की गई, उसे वापस घटाकर 12 प्रतिशत किए जाने, अधिक ली गई राशि को वापिस की जाए, ठेकेदारों द्वारा विभाग को दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी ठेकेदार की बजाए विभाग वहन करें, ठेकेदारों का लंबे समय से लंबित पड़ी भुगतान राशि दी जाए।
इस मौके पर बालकिशन ठेकेदार ने कहा कि करीब 6 माह से वे अपनी मांगों को लेकर सरकार व अधिकारियों के दफ्तर की धूल फांकने को मजबूर है, लेकिन उसका कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वे अपना मेहनताना दिए जाने की मांग को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे है, लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने मेहनताने की मांग को लेकर लंबे समय से भटक रहे ठेकेदारों के समक्ष अब अपने परिवार की भरण-पोषण की समस्या भी बनी हुई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब वे किसी भी टेंडर अलॉटमेंट प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेना अब होगा आसान, डॉक्युमेंट का नहीं होगा झंझट, शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश

HKRNL कर्मचारियों से जुड़ी खबर, सैनी सरकार ने दी बड़ी राहत, किया ये ऐलान

हरियाणा में खेतों के सभी रास्तों होंगे पक्के, सरकार की इस योजना का किसानों को मिलेगा लाभ

सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, ऑपरेशन सिंदूर के बीच शहीद सैनिकों के आश्रितों को 1 करोड़ देगी सरकार

ट्रांसपोर्ट ठेकेदार की लापरवाही से मंडियों में गेंहू का उठान ठप, किसानों को नहीं मिला भुगतान

पानीपत में वकीलों ने किया अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड, पार्किंग ठेकेदार पर लगाए किडनैपिंग के आरोप

पानी को लेकर पंजाब का फर्ज बनता है कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा दे: डिप्टी...

Panipat: जमीनी विवाद में गुंडागर्दी पर उतरा JE, भाभी को पीटने डंडा लेकर घर में घुसा

हरियाणा अपने हिस्से का एक बूंद पानी भी नहीं छोड़ेंगा: अरविंद शर्मा

हरियाणा के सभी साढ़े 7 हजार गांवों को लेकर बड़ा ऐलान, 48 घंटे के अंदर करना होगा ये काम