'एक व्यक्ति के दबाव में कांग्रेस', दुष्यंत का इशारों में हुड्डा पर वार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Mar, 2025 03:52 PM

congress under pressure of one person  dushyant attacks hooda

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद पहुंचकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी की शासन व्यवस्था व कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को लेकर आड़े हाथ लिया। वहीं किसान नेताओं को हिरासत में लिये जाने पर भी दुष्यंत

जींद (अमनदीप पिलानिया) : पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद पहुंचकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी की शासन व्यवस्था व कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को लेकर आड़े हाथ लिया। वहीं किसान नेताओं को हिरासत में लिये जाने पर भी दुष्यंत चौटाला ने पंजाब सरकार पर सवाल उठाए। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज जींद जेजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।

दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा बजट पर बात करते हुए कहा कि इस बजट में कुछ नया नहीं है। पिछले साल की घोषणाओं का जिक्र किया गया है, कोई भी नई स्कीम लागू नहीं की गई है। मुख्यमंत्री सैनी 24 फसलों को MSP पर खरीदने कि बात करती है लेकिन केंद्र सरकार 23 फसलों पर MSP की बात करती है। दुष्यंत ने कहा भावांतर योजना का आज हालात सबके सामने है, 2 दिन से बाजरा मंडियो में पड़ा है। 4 बार टेंडर होने के बाद भी किसी ने फॉर्म तक नहीं भरा। उन्होनें कहा कि आज ये स्थिति है कि सरकार को ठेकेदार के साथ बैठकर टेंडर प्रणाली को आगे बढ़ाई जा रही है।

एक व्यक्ति के दबाव में कांग्रेस- पूर्व उपमुख्यमंत्री

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणआ विधानसभा सत्र मे बिना कांग्रेस के नेता प्रति विपक्ष को लेकर कहा अब तो दिल्ली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए और आगे बिहार का भी बन जायेगा लेकिन कांग्रेस अपना नेता चुन नहीं पाएगी। कांग्रेस आज पिछड़ती हुई जा रही है। कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति के ही दबाव में है, जिसके कारण विपक्ष का नेता नहीं चुन पा रही है। कांग्रेस पार्टी का कैडर पर कंट्रोल नहीं है।

किसानों के साथ की ज्यादती- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खनौरी और शम्भू बॉर्डर पर की गई कार्रवाई से साफ दिखता है कि पंजाब सरकार जो किसानों के साथ होने कि बात करती थी, 24 घंटे के अंदर कैसे किसानों को भगाने का काम किया। किसानों के व्हीकल्स को भी तोड़ा गया, जो कि बिल्कुल ज्यादती की गई है। पंजाब, केंद्र और हरियाणा सरकार किसानों को कमजोर करना चाहती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!