किसानों को गुमराह कर सत्ता प्राप्त करने में जुटी कांग्रेस को हरियाणा की जनता ने दिया मुंह तोड़ जवाब :संजय भाटिया

Edited By Isha, Updated: 14 Oct, 2024 06:23 PM

congress trying to get power by misleading the farmers

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने ओथ सेरेमनी के लिए 16 अक्तोतूबर को आना ही था,अब कुछ घंटे पहले आ रहे हैं तो विपक्ष मिथ्या प्रचार में लगा है:यह शब्द करनाल के पूरे सांसद संजय भाटिया ने सोमवार को शपथ

चंडीगढ़(धरणी):  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने ओथ सेरेमनी के लिए 16 अक्तोतूबर को आना ही था,अब कुछ घंटे पहले आ रहे हैं तो विपक्ष मिथ्या प्रचार में लगा है:यह शब्द करनाल के पूरे सांसद संजय भाटिया ने सोमवार को शपथ ग्रहण आयोजन स्थल पर कहे।भाटिया ने कहा कि किसानों को गुमराह कर सत्ता प्राप्त करने में जुटी कांग्रेस को किसानों व समस्त हरियाणा की जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।

संजय भाटिया ने कहा कि बिना पर्ची, बिना खर्ची के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासन के साढ़े 9 साल हरियाणा के स्वर्णिम काल रहे व उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 54 दिनों में जबरदस्त परफोर्मेंस दी।किसानों,कर्मचारियों सभी वर्गों के हितैषी नायब सैनी एक गरीब किसान परिवार  से संबंधित ईमानदार व्यक्तित्व हैं।

भाटिया कांग्रेस के नेताओं खासकर भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा पर जम कर बरसे व कहा कि अपने शासन में कांग्रेस के जीजा जी का ध्यान रखने के लिए जमीनों का अधिग्रहण करने वाले भ्रष्टाचार से डूबे लोग अगर ईमानदार नायब पर उंगली उठाने का प्रयास करेंगे तो उनके कर्म सार्वजनिक होते समय नहीं लगेगा।आज यह लोग अदालतों से जमानत पर हैं,भ्रष्टाचार व सत्ता दुरुप्रयोग के आरोप इन पर हैं।
     
पी एम  समेत शामिल होंगे कईं नेता
संजय भाटिया ने बताया कि पहले अधिकारिक रप से समय और तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई थी। अब हाईकमान की ओर से मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 17 अक्टूबर की सुबह 11 बजे पंचकूला में सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता के नागरिक भी शामिल होंगे। 

मोदी को देखने के लिए कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है कि वह इस शपथ ग्रहण समारोह को लाइव देख पाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, हर कोई उन्हें देखना चाहता है। इसीलिए कार्यकर्ताओं में इतना जोश है। चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। उनका आना-जाना सही से हो और कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था सही हो, इन सब कार्यों की चिंता के लिए पार्टी की ओर से हम लोग यहां मंत्रणा कर रहे हैं।

कांग्रेस का घमंड ही उसे ले डूबा
बीजेपी नेता संजय भाटिया ने बताया कि कांग्रेस की हार के पीछे उसका खुद का घमंड था। अपनी महत्वकांक्षा के चलते हुड्डा पिता-पुत्र में इतना अहंकार और घमंड आ गया था कि वह लोग आम जनता को भी चैलेंज करने लग गए थे। कांग्रेस के नेता अधिकारियों को भी धमकाने में लग गए थे कि हम आ रहे हैं, हमने लिस्ट बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने जातिवाद को लेकर भी जनता के बीच जहर घोलने का काम किया, लेकिन हरियाणा की प्यार करने वाली जनता ने उसे पूरी तरह से नकार दिया।

बीजेपी ने दिया ईमानदारी का परिचय
भाटिया ने बताया कि कांग्रेस के विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने अपने पिछले 10 साल के शासन में जिस प्रकार ईमानदारी के साथ काम करते हुए बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी दी। इस बार भी उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए तीसरी बार सत्ता में आने पर पूर्व की तरह से निष्पक्ष रूप से काम करने की बात कही। मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सैनी ने दिन-रात की परवाह किए बिना जनता के बीच उनके साथ जुडाव किया। 

शपथ ग्रहण से पहले जारी होंगे लेटर
पूर्व सांसद संजय भाटिया ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ ग्रहण से पहले युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर जारी करने की बात कही थी। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं। उनके शपथ ग्रहण से पहले हजारों युवाओं को उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे।

जल्द होगा संकल्प पत्र पर काम शुरू
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण लिए जाने के बाद से ही तुरंत उन सभी संकल्पों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जनता को भी महसूस होगा कि उन्होंने एक बार फिर से प्रदेश का समान रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास करने वाली सरकार का चुनाव किया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!