Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Oct, 2023 06:06 PM

जिले के टैगोर सभागार में 8 अक्टूबर को प्रस्तावित ब्राम्हाण सम्मेलन का निमंत्रण देने पहुंचे बादली विधानसभा से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा सांसद अरविंद शर्मा को आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार ब्राह्मणों के साथ...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): जिले के टैगोर सभागार में 8 अक्टूबर को प्रस्तावित ब्राम्हण सम्मेलन का निमंत्रण देने पहुंचे बादली विधानसभा से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा सांसद अरविंद शर्मा को आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार ब्राह्मणों के साथ भेदभाव कर रही थी तो सांसद चुप क्यों थे। वहीं भारत भूषण बतरा ने पंजाब सरकार के एसवाईएल पर दिए बयान को देश तोड़ने वाला बताया है।
बादली विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा सांसद अरविंद और सरकार पर ब्राह्मणों के हकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। वत्स ने कहा कि भाजपा सरकार ने ब्राह्मणों को लेकर तरह-तरह के विवादित बयान दिए हैं, उनकी उपेक्षा की है। जिसके लिए वे सड़क से सदन तक पहले भी लड़ते रहे हैं और यह मान सम्मान की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। कुलदीप वत्स ने कहा कि ब्राह्मण समाज संगठित होकर चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ खड़ा हो, सरकार में ब्राह्मणों के हकों के लिए वे कोई कमी नहीं रहने देंगे। इसके साथ ही बादली विधायक ने कहा कि अरविंद शर्मा कहां थे, जब काला ब्रह्मण, गर्दन कटाने और परहावर जमीन और धोलीधार की जमीन का मामला था। इन्होंने ब्रहाणों की आवाज नहीं उठाई। अरविंद शर्मा तब कहां थे, जब ब्रह्मण की बेटी के बारे में बोला जा रहा था। अरविंद शर्मा को मान सम्मान को मिलता नहीं। पता है कैसे अरविंद शर्मा स्टेज छोड़ कर भागे थे।
कांग्रेस विधायक ने कहा अगर किसी सरकार ने ब्रम्हणों के सम्मान दिया है तो वह हुड्डा की सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में ब्राह्मण समाज को नौकरी के लिए 10 प्रतिशत ईबीपीजी आरक्षण दिया। धौलीधार को जमीन का मालिकाना हक दिया और समाज के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया था। इसी कारण ब्राह्मण समाज एकजुट होकर अपने नेताओं का सम्मान करेंगे।
इस दौरान कुलदीप वत्स ने ईडी की छापेमारी को लेकर कहा कि यह सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। क्या सिर्फ इंडिया गठबंधन में ही ऐसे नेता हैं, बीजेपी में कितने घोटाले हुए उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
पंजाब सरकार के एसवाईएल को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि हमारा देश लोकतंत्र पर आधारित है। यह बयान देश को तोड़ने वाला है। सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च संस्था है और उसका फैसला लागू होना चाहिए। हरियाणा सरकार इस फैसले को लागू करवाने का काम करे। वहीं उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी जो कार्रवाई कर रही है वह गलत है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)