कांग्रेस ने सुरजेवाला को ईएमसीसी का चेयरमैन बनाया, कै. अजय यादव का नाम भी शामिल

Edited By Shivam, Updated: 11 Oct, 2020 07:52 PM

congress made surjewala chairman of emcc

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने इलेक्शन मैनेजमेंट व कॉआर्डिनेशन कमेटी की घोषणा की है। इस कमेटी का चेयरमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को बनाया गया है। वहीं हरियाणा कांग्रेस के नेता कैप्टन अजय यादव का नाम कमेटी में शामिल किया गया है।

चंडीगढ़ (धरणी): इंडियन नेशनल कांग्रेस ने इलेक्शन मैनेजमेंट व कॉआर्डिनेशन कमेटी की घोषणा की है। इस कमेटी का चेयरमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को बनाया गया है। वहीं हरियाणा कांग्रेस के नेता कैप्टन अजय यादव का नाम कमेटी में शामिल किया गया है।

PunjabKesari, congress

बता दें कि बीते दिन बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला को स्टार प्रचारक बनाया गया। इससे पहले भी रणदीप सुरजेवाला को भारतीय कांग्रेस कमेटी में राष्ट्रीय महासचिव के साथ साथ कर्नाटक का प्रभारी, सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार व कांग्रेस कार्यसमिति के मूलभूत सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। 

अगर देखा जाए तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला अपनी कार्यकुशलता, अथक मेहनत और कार्यक्षमता से पार्टी में अहम जिम्मेवारी पर काबिज हुए हैं और कांग्रेस हाईकमान ने भी हर बार उनपर अपना विश्वास जताया है। रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस हाईकमान व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सबसे विश्वास पात्रों में से एक हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!