हरियाणा में दूसरे नेताओं की अनदेखी के कारण हारी कांग्रेसः कैप्टन, बोले- मैं किसी पद की दौड़ में नहीं

Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2024 07:30 PM

congress lost in haryana due to neglect of other leaders captain

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामा को लेकर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जब से धारा 370 हटाई है तब से जम्मू कश्मीर में शांति बहाली हुई है।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामा को लेकर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जब से धारा 370 हटाई है तब से जम्मू कश्मीर में शांति बहाली हुई है। लेकिन कुछ देश विरोधी ताकते इस धारा 370 को हटाने की बात कर रही है जो संविधान के खिलाफ है। कश्मीर की विधानसभा में हुआ वह गलत हुआ ऐसा नही होना चाहिए था। 

वहीं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश में कांग्रेस की हाथ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं में चुनाव से पहले अहंकार भरा गया था। वह जिस तरह से बयान बाजी कर रहे थे, उनको प्रदेश की जनता ने नकार दिया। क्योंकि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार के 10 साल में भाई-भतीजाबाद और जमकर खर्ची फर्जी चलती थी। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी साफतौर पर देखी जा रही थी और एक ही नेता की मनोपली चलती थी। वंही बीजेपी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। 

यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी में अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया है। नेता प्रतिपक्ष चुनने में सभी विधायकों की सहमति होती है लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऐसा नहीं है। कांग्रेस पार्टी में तो एक ही परिवार की मनोपल्ली चलती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जो बोली बोलते थे उससे साफ नजर आता है कि वह एक परिवार के दबाव में आकर बोल रहे हैं। उनका अहंकार प्रदेश की जनता ने खत्म किया है। पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु आज अपने निवास स्थित सेक्टर 14 में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!