Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Aug, 2022 04:07 PM

इस दौरान किरण चौधरी ने कहा कि ''किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के द्वार'' कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह के पुराने कार्यकर्ता हैं।
करनाल: कांग्रेस नेता किरण चौधरी आज कार्यकर्ताओ के द्वार कार्यक्रम के तहत करनाल पहुंची। यहां पहुंच कर उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं ने भी अपनी नेता का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान किरण चौधरी ने कहा कि ''किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के द्वार'' कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह के पुराने कार्यकर्ता हैं। इसलिए उन सभी कार्यकर्ताओं के द्वार जाकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाएगा।
बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। इसी के साथ मामले में सामने आ रहे ड्रग्स के एंगल को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जांच गहनता से होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जहां तक सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग्स दिए जाने का मामला उजागर हुआ है, तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता।
किरण चौधरी ने कहा कि चार सितंबर को महंगाई के मुद्दे को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली होगी। राहुल गांधी व सोनिया गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को रैली में पहुंचने का न्योता भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही सात सितंबर से भारत जोड़ों यात्रा भी शुरू हो रही है। इन दोनों बड़े कार्यक्रमों में कांग्रेस के कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ पूरे हरियाणा में जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरह बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। माहौल ऐसा हो चुका है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपना जीवन कैसे बसर करें? बता दें कि किरण चौधरी दो दिन तक करनाल में ही ठहरेंगी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)