Haryana Top10: हरियाणा में कांग्रेस आलाकमान ने कई कमेटियों का किया गठन, हुड्डा व SRK गुट को मिलीं बड़ी जिम्मेदारियां, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Jan, 2024 10:01 PM

congress high command formed several committees in haryana

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कांग्रेस आलाकमान द्वारा डिसिप्लिनिरी एक्शन कमेटी, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, प्रदेश इलेक्शन कमेटी और इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी बनाई...

डेस्कः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कांग्रेस आलाकमान द्वारा डिसिप्लिनिरी एक्शन कमेटी, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, प्रदेश इलेक्शन कमेटी और इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी बनाई है। आलाकमान द्वारा जारी लिस्ट में भूपेंद्र हुड्डा व एसआरके गुट दोनों को अहमियत मिली है। 

कृष्ण की धरती कुरुक्षेत्र में गरजे हुड्डा पिता-पुत्र, कहा- आंकड़ों में हरियाणा सबसे असुरक्षित प्रदेश

धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह ने शिरकत की। कड़ाके की ठंड के बावजूद सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भीड़ देख हुड्डा और उदयभान ने रैली संयोजक अशोक अरोड़ा की मंच पीठ थपथपाई।

श्रीराम की शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल, हरियाणा के सोनीपत में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

 कल 22 जनवरी को देश के इतिहास के स्वर्ण पन्नों में एक अध्याय और जुड़ने जा रहा है। करीब 500 साल से श्री राम मंदिर विवाद के चलते सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया था। उसके बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और कल मंदिर में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 

काबू में नहीं आ रहा बाघ; फॉरेस्ट टीम के 2 कर्मचारियों को किया घायल, 2 राज्यों की टीम पकड़ने में लगीं

राजस्थान के सरिस्का स्थित जंगलों से भटक कर हरियाणा की सीमा में दाखिल हुए बाघ (टाइगर) को रेस्क्यू करने के लिए दो राज्यों की टीम लगातार तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। रविवार को रेवाड़ी के गांव भटसाना में टाइगर की लोकेशन ट्रैक होने के बाद उसे पकड़ने पहुंची सरिस्का वन्य विभाग की टीम पर टाइगर ने हमला कर दिया।

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गोहाना तो कमिश्नर ने संभाली कमान, घटनास्थल पर पहुंच मामले का लिया जायजा

 शिव चौक के नजदीक मातूराम हलवाई की दुकान पर दनादन गोलियों की फायरिंग मामले का जायजा लेने कमिश्नर सतीश बालन घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान सतीश बालन ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर, 8 फरवरी, 2024 तक कर सकते हैं आवेदन... जानिए डिटेल

भारतीय सेना ने मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं केंद्र, बेंगलुरु में 8 से 14 आयु वर्ग के मुक्केबाज़ी, हॉकी, नौकायन एवं स्विमिंग खेलों में आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कम्पनी में भर्ती के लिए 5 से 8 फरवरी, 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये हैं।

भेड़-बकरी की तरह जेल में इंसान, 515 कैदियों की क्षमता वाली बैरकों में सजा काट रहे 700 लोग

शहर के अंदर बनी जिला जेल इस समय बंदियों व कैदियों से खचाखच भरी हुई है। क्षमता से भी अधिक कैदियों व बंदी बैरकों में बंद हैं। इस जेल में सबसे अधिक उन कैदियों की संख्या हैं, जिन्हें अभी तक कोर्ट द्वारा सजा नहीं सुनाई गई है। 

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गोहाना, एक को लगी गोली, पर्ची फेंक मांगी 2 करोड़ की रंगदारी

गोहाना में आज सुबह बदमाशों ने हलवाई की दुकान पर हमला कर दिया। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने फेमस मातूराम जलेबी वाले की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग की। इससे दुकान पर दूध देने आया व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। 

फरवरी में एयरपोर्ट अथाॅरिटी की टीम हिसार एयरपोर्ट को टेकओवर करेगी

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट मार्च में पूरा होगा। फरवरी में एयरपोर्ट अथारिटी की टीम यहां पर तैनात हो जाएगी। इसके बाद आगे के सभी तकनीकी कार्य इसी टीम की निगरानी में होंगे। उन्होंने कहा कि उड़ान 5.3 के तहत हिसार के रुट तय हुए हैं।

शादी के बंधन में बंधे हरियाणा के IAS नरेंद्र सिंह और IPS सोनाक्षी सिंह, आशीर्वाद देने पहुंचे राज्यपाल व डिप्टी सीएम

 हरियाणा के आईएएस अधिकारी नरेंद्र सिंह और हरियाणा कैडर में आई आईपीएस सोनाक्षी सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। 20 जनवरी को दोनों की शादी हुई। इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे थे।

हरियाणा में घुसा तेंदुआ: हिसार के कंप्यूटर सेंटर में छिपा...रेस्क्यू करने पहुंची टीम

हरियाणा के हिसार में रविवार सुबह तेंदुआ घुस गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!