Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Feb, 2025 08:47 PM

हरियाणा कांग्रेस ने निकाय चुनाव से पहले नेताओं पर कार्रवाई की है। ये कार्रवाई उन नेताओं पर की है दो बागी थे। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने 7 नेताओं को पार्टी से बाहर किया है।
डेस्क टीम : हरियाणा कांग्रेस ने निकाय चुनाव से पहले नेताओं पर कार्रवाई की है। ये कार्रवाई उन नेताओं पर की है दो बागी थे। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने 7 नेताओं को पार्टी से बाहर किया है। जिसमें बाहर किए गुरुग्राम, करनाल, हिसार एक-एक और यमुनानगर के दो नेता शामिल हैं।
कांग्रेस से बाहर किये गऐ बड़े नेता त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना शामिल हैं। हिसार से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे रामनिवास राड़ा, यमुनानगर से कांग्रेस कमेटी के नॉर्थ जोन के प्रभारी प्रदीप चौधरी व मधु चौधरी, गुरुग्राम से हरविंदर लवली व रामकिशन पर जैसे नेता शामिल हैं, जिन पर कांग्रेस ने कार्रवाई की है। सभी बागी नेताओं का पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है। ये नेता निकाय चुनाव में टिकट न मिलने पर बागी हो गए थे। गुरुग्राम में नेता ने नामांकन ही वापस ले लिया था। वहीं रामनिवास राड़ा, त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
निकाले गऐ नेताओं की सूची

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)