Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Dec, 2023 03:59 PM

जिले में सोमवार को ई-दिशा केंद्र और सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ के आह्वान पर कंप्यूटर ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं...
फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जिले में सोमवार को ई-दिशा केंद्र और सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ के आह्वान पर कंप्यूटर ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते ई-दिशा केंद्र, लैंड रिकॉर्ड केंद्र और सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। आम लोग काम करवाने के लिए कार्यालयों में पहुंचे, लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर्स के हड़ताल पर होने के कारण उन्हें मायूस वापिस लौटना पड़ा।
हड़ताल को लेकर उप प्रधान सुखविंदर का कहना है कि पिछले 20 दिनों से वह अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों को अनदेखी कर रही है। जिसके चलते आज उन्हें कार्यालय का कामकाज छोड़ कर धरने पर बैठना पड़ा है। उन की मांग है कि डीआईटीएस का केंद्रीय करण कर उन्हें मानदेह दिया जाए। उन्होंने कहा कि डीआईटीएस के तहत जितने भी कर्मचारी पिछले 20 सालों से काम कर रहें हैं उनको रेगुलर किया जाए।
इसके साथ ही उप प्रधान ने कहा कि बताया कि कल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करेंगे और उस के बाद अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो राज्य कमेटी इस संबंध में बड़ा फैंसला लेगी। अब देखने ये होगा की प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों की मांगों को लेकर क्या ठोस कदम उठाती है या कर्मचारी यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे और इसका खामियाजा आम जनता को भुकतना पड़ेगा।
हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)