VIP नंबर खरीदने की लगी होड़, BJP के IT सेल अध्यक्ष ने अपनी फॉरच्यूनर के लिए 6.11 लाख में खरीदा HR22U-2222 नंबर

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 12 Jun, 2023 09:24 PM

competition to buy vip numbers in fatehabad

गाड़ियों पर वीआईपी नंबरों का क्रेज कुछ इस कदर बढ़ा है कि लोग लाखों रुपये खर्च कर इसको खरीद रहे हैं। ऐसा ही सोमवार को फतेहाबाद में एसडीएम ऑफिस में देखने को मिला...

फतेहाबाद : गाड़ियों पर वीआईपी नंबरों का क्रेज कुछ इस कदर बढ़ा है कि लोग लाखों रुपये खर्च कर इसको खरीद रहे हैं। ऐसा ही सोमवार को फतेहाबाद में एसडीएम ऑफिस में देखने को मिला। जहां वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों ने बोली लगाई। दरअसल फतेहाबाद जिले के लिए नई U सीरीज शुरू की गई है। जिसके वीआईपी नंबरों के लिए बोली लगाई गई। इस दौरान सबसे अधिक बोली HR22U-2222 के लिए लगी। इस नंबर का बेस प्राइज 50 हजार रुपए रखा गया था। लेकिन बोलीदाताओं ने इसकी कीमत को लाखों में पहुंचा दिया। इसके लिए 12 लोगों ने बोली लगाई और आखिर में ये नंबर 6.11 लाख में बिका। भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष कंवल चौधरी ने सबसे अधिक बोली लगाते हुए लगाते हुए यह नंबर अपनी फॉरच्यूनर के लिए खरीदा।

कितने में बिका कौन सा नंबर

नंबर कीमत
1111 3 लाख 99 हजार
7777 3 लाख 65 हजार
4444 1 लाख 80 हजार
9999 75 हजार
8888 60 हजार
1000 50 हजार
2200 35 हजार

 

SDM राजेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने बोली प्रक्रिया में भाग लेते हुए नंबर खरीदे थे, उनसे 25 प्रतिशत की राशि भरवा ली गई है। बाकी U सीरीज के कुछ VIP नंबरों की बोली चंडीगढ़ में होगी। जिसमें 0001 व 100 तक के अन्य VIP नंबर हैं। जो नंबर नहीं बिके, वे रिजर्व प्राइज पर ही बेचे जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!