Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Nov, 2023 12:27 PM

मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया क्वार्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कहा है कि आम जनता के बीच दशहरे पर घूमते मुख्यमंत्री नायक के रूप में नजर आए...
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया क्वार्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कहा है कि आम जनता के बीच दशहरे पर घूमते मुख्यमंत्री नायक के रूप में नजर आए। अन्य प्रदेशों के सीएम भी मनोहरलाल से सीख लेकर आम बनें। सीएम को मिलने वाले प्रोटोकॉल व सुरक्षा दायरे को दर किनार कर जोखिम उठा आम नागरिक बन सार्वजनिक व विशाल भीड़ वाले दशहरा मेले में जाना सहज नहीं है, मगर बतौर सीएम मनोहर लाल ने असम्भव कार्य को कर दिखाया। आम जनता की दिक्कतों,परेशानियों का अध्ययन करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों की बदौलत परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है। ऐसी योजना किसी अन्य प्रदेश में नहीं है। व्यक्ति की 60 वर्ष की आयु होते ही उसकी पेंशन स्वत: बन जाती है। इसका लाभ लोगों को सीधा मिल रहा है और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती। राज्य सरकार द्वारा गत 9 वर्षों में किए गए सर्वस्पर्शी विकास कार्य तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों के जीवन में अद्भुत उत्साह तथा खुशहाली आई है।
कटारिया ने कहा कि 35 हजार से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नायक वही है जो जनता के बीच रहें।उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में मनोहर सरकार ने पूरे हरियाणा में पिछली सरकार से दोगुना कार्य करने का काम किया है और यह जो कार्य किये गये हैं, वो भी कम खर्चें पर हुए हैं। लोगों का जीवन सरल बनें और उन्हें योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले, इसके लिये परिवार पहचान पत्र के माध्यम से उन्हें सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। नौकरियों में पारदर्शिता लाई गई है और भाई-भतीजावाद, सिफारिश, पर्ची-खर्ची सब पर लगाम लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला में 1962 युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)