बेहतरीन परिवहन सेवाएं प्रदान को सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Apr, 2023 05:10 PM

cm said government committed to provide best transport services

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 करोड़ की लागत से गांव हसनपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड का किया उद्घाटन। इस दौरान उन्होंने हसनपुर से चंडीगढ़ व मथुरा के लिए बसें चलाने की घोषणा।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) :  सीएम मनोहर लाल ने पलवल जिले के विभिन्न गांवों में चल रहे  जन संवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को गांव हसनपुर के नव निर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने हसनपुर से चंडीगढ़ और मथुरा के लिये बसें जल्द शुरू की जाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक एकड़ भूमि पर तैयार नवनिर्मित बस स्टैंड पर जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा नए बस अड्डे के लिए एक एकड़ जमीन ग्राम पंचायत हसनपुर से करीब 64 लाख रुपए में खरीद ली है।

बस अड्डे पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव हसनपुर में हरियाणा रोडवेज के नए इस बस स्टैंड के निर्माण पर करीब सवा 4 करोड़ रुपए की लागत आई है। हसनपुर बस स्टैंड से पलवल, दिल्ली, चंडीगढ़, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हरिद्वार, गुरुग्राम आदि स्थानों के लिए बस सेवा जल्द शुरू की जाएगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हसनपुर बस स्टैंड पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, यात्रियों के बैठने व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर विधायक जगदीश नायर, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!