हरविन्द्र कल्याण ने सराहा रक्तदाताओं का योगदान, बोले- ये एक महान सेवा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 May, 2025 08:06 PM

harvinder kalyan praised blood donors contribution

पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय शहरी निकाय व ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने...

पंचकूला (चंद्र शेखर धरणी) : पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय शहरी निकाय व ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने वहां पहुंच कर कार्यक्रम के संयोजकों व रक्तदाताओं के सेवाभाव को सराहा। इस रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है। यह न केवल जीवन बचाता है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और एकता का संदेश भी देता है। हमें ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। शिविर में अनेक रक्तदानी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा हेतु रक्तदान किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन समाज के प्रति उत्तरदायित्व और सकारात्मक सोच का परिचायक रहा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!