Edited By Mohammad Kumail, Updated: 26 Jun, 2023 05:37 PM

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला पहुंचकर नशे की बड़ी खेप को नष्ट किया...
पंचकूला (चंद्रशेखर धरणी) : अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला पहुंचकर नशे की बड़ी खेप को नष्ट किया। बताया जा रहा है कि अंबाला रेंज के 25 करोड़ और हरियाणा से 101 करोड़ रूपये के नशीले पदार्थ को नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन साथ में मौजूद रहा।
बता दें कि इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने नशीली गोलियां, कैप्सूल, गांजा, इंजेक्शन, ओपियम, हेरोईन जैसी खेप को बड़ी मात्रा में नष्ट किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प हरियाणा को नशा मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर उनके जीवन बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नशे की लत में पड़े लोगों से घृणा न हो, उन्हें सामान्य जीवन में लाया जाए यह भी हमें प्रयास करना है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)