CM Flying की टीम ने बाल मजदूरी कर रहे 8 किशोरों को छुड़वाया, स्कूल से घऱ लौटने पर काम कर रहे थे बच्चे

Edited By Isha, Updated: 16 May, 2024 02:38 PM

cm flying team rescued 8 teenagers who were doing child labour

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने अनाज बाजार के पास एक निजी मेडिकल स्टोर में बाल श्रमिक के रूप में काम कर रहे आठ किशोरों को बचाया। सुबह से दोपहर तक पढ़ाई करने के बाद शाम 5 बजे सभी बच्चे मेडिकल स्टोर पर काम करने चले जाते थे। आदर्श नगर थाना पुलिस ने...

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने अनाज बाजार के पास एक निजी मेडिकल स्टोर में बाल श्रमिक के रूप में काम कर रहे आठ किशोरों को बचाया। सुबह से दोपहर तक पढ़ाई करने के बाद शाम 5 बजे सभी बच्चे मेडिकल स्टोर पर काम करने चले जाते थे। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मेडिकल स्टोर मैनेजर नितिन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

श्रम निरीक्षक धनराज ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को शिकायत मिली थी कि एक मेडिकल स्टोर पर बाल श्रम कराया जा रहा है। श्रम निरीक्षक धनराज, जिला बाल संरक्षण इकाई प्रवीण कुमार, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के निरीक्षक सतबीर सिंह, एएसआई अजीत कुमार और कांस्टेबल सुरेश कुमार की एक टीम गठित कर गुरदयाल मलिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। टीम को वहां आठ किशोर काम करते मिले, जो सभी सुभाष कॉलोनी के रहने वाले थे। टीम ने बच्चों को मुक्त कराया और घर ले गई। श्रम निरीक्षक की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मेडिकल स्टोर मैनेजर नितिन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि सभी बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं। स्कूल में पढ़ाई के बाद सभी किशोर शाम 5 बजे से देर रात तक काम करते हैं। उस वक्त दुकान में ग्राहकों की काफी भीड़ भी होती है। किशोर दुकान पर आने वाले ग्राहकों को नशीला पदार्थ देता था। गरीब परिवार से होने के कारण सभी बाल मजदूर मेडिकल स्टोर पर काम करने आते थे।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!