रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई, 2 मेटल फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटे...जानिए क्यों

Edited By Isha, Updated: 12 Aug, 2025 07:59 AM

cm flying takes action in rewari cuts off electricity connections of 2 metal fa

हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने नसियाजी रोड स्थित मेटल फैक्ट्रियों पर छापेमारी करते हुए दो फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन कटवा दिए। इस कार्रवाई में बिजली निगम की टीम भी साथ रही

रेवाड़ी(महेन्द्र भारती ): हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने नसियाजी रोड स्थित मेटल फैक्ट्रियों पर छापेमारी करते हुए दो फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन कटवा दिए। इस कार्रवाई में बिजली निगम की टीम भी साथ रही।

जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग की टीम ने उमराव इंटरप्राइजेज और सचिन मेटल फैक्ट्री पर रेड की। दोनों फैक्ट्रियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पहले ही क्लोजर नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनका संचालन जारी था। आरोप है कि फैक्ट्री संचालक सीवरेज लाइन में केमिकल युक्त पानी छोड़ रहे थे, जिस पर बोर्ड ने सख्त आपत्ति जताई थी। कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सत्येंद्र, बिजली निगम के जेई सतीश कुमार सहित पूरी टीम मौजूद रही। जेई सतीश कुमार ने बताया कि नोटिस के बावजूद फैक्ट्री चालू मिलने पर कनेक्शन काटे गए हैं।

इससे पहले भी इन फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटे गए थे, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फिर जोड़े गए थे। स्थानीय स्तर पर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि प्रदूषण विभाग, नगर परिषद और दमकल विभाग के दफ्तर पास में होने के बावजूद समय पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती और हर बार सीएम फ्लाइंग को ही कदम क्यों उठाना पड़ता है। सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्रियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश पहले ही दिए गए थे। अगर तय समय में जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!