Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 02:50 PM
नारनौल में गुरूवार सुबह सीएम फ्लाइंग ने जिला नगर योजनकार के दफ्तर में रेड मारी। इस दौरान 14 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। वहां सिर्फ एक दर्जा चार कर्मचारी मौजूद थे।
महेंद्रगढ़ : नारनौल में गुरूवार सुबह सीएम फ्लाइंग ने जिला नगर योजनकार के दफ्तर में रेड मारी। इस दौरान 14 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। वहां सिर्फ एक दर्जा चार कर्मचारी मौजूद थे। इनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है। रेड के बाद भी सिर्फ 4 ही कर्मचारी ऑफिस पहुंचे।
डीटीपी ऑफिस में समस्या लेकर आए लोगों से जब टीम ने बात की तो उन्होनें कहा कि यहां के कर्मचारी कभी भी 10 से पहले नहीं आते। जेई तो कभी भी फोन तक नहीं उठाते। सीएम फ्लाइंग की टीम ऑफिस में सुबह 9 बजे आकर करीब 40-45 मिनट कर्मचारियों का इंतजार करती रही। फिर भी 15 में से केवाल 4 ही कर्मचारी ऑफिस पहुंचे। जो लेट आए वो भी बहाने करने लगे।
नारनौल सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नितिन ने कहा कि उन्हें सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा गया था। जिसमें सभी कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट बनाकर वे उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)