हरियाणा में 3 गुणा से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ने की NCRB की रिपोर्ट को मुख्यमंत्री ने बताया गलत, बोले - ये आंकड़ा ठीक नहीं

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 09 Dec, 2023 06:46 PM

cm called ncrb s report of corruption increasing more than 3 times wrong

हरियाणा के पंचकूला में आज एंटी करप्शन डे को लेकर मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था...

पंचकूला (उमंग श्योराण) : हरियाणा के पंचकूला में आज एंटी करप्शन डे को लेकर मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार पर जमकर प्रहार किया। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार का सीधा असर गरीब जनता पर पड़ता है। वहीं एनसीआरबी की रिपोर्ट में हरियाणा में 3 गुणा से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि 3 गुणा भ्रष्टाचार के आंकड़े बढ़ाने का आंकड़ा ठीक नहीं है। सीएम ने कहा कि जहां भी भ्रष्टाचार हो सकता है, हमारे विभाग काम करते हैं कि ना बढ़ने दिया जाए। सीएम ने कहा कि कोई अधिकारी हो या कोई भी उच्च पद पर बैठा व्यक्ति भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के चयन के लिए जिम्मेवारी मिली है। विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी, जिसके लिए वो पहुचेंगे। वहीं सांसद महुवा मोइत्रा मामले पर सीएम ने कहा कि संसद की अपनी कमेटी होती है, कोई फैसले से असंतुष्ट है तो कोर्ट जा सकता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया में अच्छा कहलाना सबको पसंद है लेकिन उसके लिए हमें ईमानदारी के व्यवहार को आचरण में लाना होगा। ईमानदारी हमारे जीवन का हिस्सा बने और इसका प्रयास लगातार करते रहना चाहिए। भ्रष्टाचार को दंड, लोकलाज जनजागरण किसी भी तरीक़े से रोकने के लगातार और प्रयत्न सरकार कर रही है। केवल भाषण के ज़रिए नहीं बल्कि हमें मन से भ्रष्टाचार निकालने का संकल्प लेना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भ्रष्टाचार से अगर किसी का नुक़सान होता है तो वो ग़रीब व्यक्ति का। केवल शिक्षा नहीं बल्कि सभी नागरिकों में संस्कार की भावना आनी चाहिए।भ्रष्टाचार करने के बाद केवल मन में पछतावा और पश्चाताप ही रहता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार में बिना पर्ची बिना ख़र्च के युवाओं को नौकरी दी गई है। नौकरी देने में पारदर्शिता से भी भ्रष्टाचार का ख़ात्मा संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया फ़र्स्ट का नारा दिया है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उनके दिए गए न खाऊंगा न खाने दूंगा के सिद्धांत पर हरियाणा सरकार चल रही है। मिशन कर्मयोगी के ज़रिए नैतिक और चारित्रिक करप्शन ख़त्म करने की कोशिश है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!