Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 May, 2025 09:43 PM

हरियाणा के इस नागरिक अस्पताल पर करोड़ों रुपए का बकाया पेंडिंग है जिसको लेकर अब नागरिक अस्पताल में एक नया संकट पैदा हो गया है। जिला में मेडिकल सप्लाई के लिए विभाग से अनुबंधित फर्मों के बकाया बिलों का भुगतान न होने के चलते आपातकालीन स्थिति से निपटने की...
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के नागरिक अस्पताल पर करोड़ों रुपए का बकाया पेंडिंग है, जिसको लेकर अब सिरसा के नागरिक अस्पताल में एक नया संकट पैदा हो गया है। सिरसा जिला में मेडिकल सप्लाई के लिए विभाग से अनुबंधित फर्मों के बकाया बिलों का भुगतान न होने के चलते आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों पर भी प्रभाव पड़ने लग गया है। दरअसल जिला नागरिक अस्पताल सहित सिविल सर्जन स्टोर को दवाओं को आपूर्ति करने के लिए प्राइवेट फर्मों से अनुबंध किया हुआ है।
इन फर्मों काे विभाग की ओर से लंबे समय दो से ढ़ाई करोड़ रुपये की राशि लंबित चली आ रही है। जिसके कारण तीन से चार फर्मों ने आगे से दवा खरीद के लिए राशि न होने का हवाला देते मेडिकल सप्लाई देने में असमर्थता जताई थी। हालांकि विभाग द्वारा मुख्यालय को लगातार रिमांइडर भेजकर बकाया भुगतान के लिए राशि की डिमांड की जाती है परंतु मुख्यालय द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते अब सिरसा के नागरिक अस्पताल प्रशासन के सामने एक नया संकट हो पैदा हो गया है। जिसका समाधान जल्दी निकलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है।
3 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया
दो माह पूर्व ही स्वास्थ्य मुख्यालय ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत फर्मों को भुगतान करने के लिए एक करोड़ रुपये का भुगतान गत वर्ष की अंतिम तिमाही के तौर पर भेजा था। उस समय तक नागरिक अस्पताल सहित सिविल सर्जन स्टोर का कुल सवा तीन करोड़ रुपये का भुगतान बकाया था। इसमें 66 लाख के करीब सिविल सर्जन स्टोर को जबकि शेष 32 लाख की राशि जिला नागरिक अस्पताल को भुगतान के लिए मिली। इसके बावजूद दो करोड़ से ज्यादा की राशि फिर से पेंडिंग रह गई थी। अभी एक सप्ताह पूर्व जब मेडिकल सप्लाई के लिए आवश्यक पट्टियां, सीरिंज सहित अन्य उपयोग दवाओं की उपलब्धता के लिए विभाग ने फर्मों को लिखा तो 3 से 4 फर्मों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। आपातकालीन स्थिति में फर्मों के हाथ खड़े करने पर विभाग के सामने समस्या पैदा हो गई थी।
उपायुक्त के साथ हुई बैठक
दवाई सप्लाई के लिए फर्मों द्वारा हाथ खड़े करने के बाद जब उपायुक्त ने विभाग के उच्चाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के लिए बैठक बुलाई तो उसमें उक्त फर्मो द्वारा बकाया भुगतान के चलते आपूर्ति प्रभावित होने की चर्चा भी हुई। जिसके बाद उपायुक्त ने ड्रग कंट्रोल विभाग के माध्यम से उक्त फर्मों के भुगतान होने का आश्वासन देते हुए सप्लाई बहाल करने का अनुरोध किया। बाद फर्मों ने आपूर्ति बहाल करने के लिए सहमति जताई। सूत्रों के अनुसार मंगलवार तक भी उक्त फर्मों द्वारा सप्लाई विभाग को प्राप्त नहीं हो पाई है।
जल्द बकाया भुगतान करेंगे- सीएमओ
नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ महेंद्र भादू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन स्टोर द्वारा वेयरहाउस से मिलने वाली मेडिकल आपूर्ति के अलावा निजी फर्मों से दवा व अन्य सामान खरीद किया जाता है। वर्तमान में 2 करोड़ 24 लाख से ज्यादा इन फर्मों का भुगतान बकाया है। इसके लिए लगातार रिमांइडर भिजवाया जा रहा है और जल्द उम्मीद है कि विभाग के उच्च अधिकारी जल्द ही इस समस्या का समाधान कर बकाया राशि का भुगतान करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)