महेंद्रगढ़ में रिश्वत लेते क्लर्क और सहयोगी रंगे हाथ पकड़े, ACB की रेड से BDPO ऑफिस में हड़कंप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Oct, 2025 10:04 PM

clerk and his associate arrested red handed while accepting bribe

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को अटेली के बीडीपीओ कार्यालय में छापा मारकर क्लर्क उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

महेंद्रगढ़ : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को अटेली के बीडीपीओ कार्यालय में छापा मारकर क्लर्क पवन कुमार और उसके सहयोगी ईश्वर सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलबीर और ACB अधिकारी वेदप्रकाश की देखरेख में की गई।

शिकायतकर्ता हरिराम, निवासी मिर्जापुर ने बताया कि उसकी दुकान के पास पंचायत की जमीन है, जिस पर विभाग दीवार बनाने जा रहा था। दीवार बनने से उसकी दुकान का रास्ता बंद हो जाता, इसलिए क्लर्क ने दीवार न बनने देने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में सौदा 40 हजार रुपये में तय हुआ। इस शिकायत के बाद ACB ने रणनीति बनाकर ट्रैप बिछाया।

मंगलवार को जब शिकायतकर्ता ने तय राशि ईश्वर सिंह के माध्यम से क्लर्क पवन कुमार को दी, तो टीम ने दोनों को पकड़ लिया। जांच के दौरान फीनॉलफ्थेलिन टेस्ट में उनके हाथ धोने पर पानी लाल हो गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। टीम ने मौके से 40 हजार रुपये नकद बरामद किए और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!