हरियाणा के टॉपर सक्षम की कहानी आपको भी करेगी Encourage,  सोशल मीडिया से दूरी... रोजाना 8 घंटे पढ़ाई

Edited By Isha, Updated: 10 Dec, 2024 01:57 PM

clat 2025 topper saksham gautam from faridabad

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने रविवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट (CLAT) 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें हरियाणा और मध्य प्रदेश के एक-एक छात्रों ने संयुक्त रूप से क्लैट यूजी (CLAT UG) परीक्षा

फरीदाबाद: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने रविवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट (CLAT) 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें हरियाणा और मध्य प्रदेश के एक-एक छात्रों ने संयुक्त रूप से क्लैट यूजी (CLAT UG) परीक्षा 2025 में सर्वाधिक स्कोर हासिल करते हुए टॉप किया है, जबकि ओडिशा की एक लड़की क्लैट पीजी (CLAT PG) 2025 परीक्षा में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल कर टॉपर बनी है। हरियाणा के जिस लड़के ने ये परीक्षा टॉप की है, उसका नाम सक्षम गौतम है. वह फरीदाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने 99.997 पर्सेंटाइल हासिल किया है। 

सक्षम बताते हैं कि उन्होंने देशसेवा के मकसद से क्लैट परीक्षा की तैयारी शुरू की थी और आज नतीजा सबके सामने है। उनका सपना जज बनना है ।वह एक दिन भारत का मुख्य न्यायाधीश यानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनना चाहते हैं। सक्षम जिस स्कूल में पढ़ते हैं, वहां की दो लड़कियों ने क्लैट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है।

 सक्षम अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहते हैं कि उन्होंने इस दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी और साथ ही रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करते थे। आमतौर पर आजकल लोग स्मार्टफोन तो रखते ही हैं, लेकिन सक्षम के पास स्मार्टफोन नहीं है बल्कि वह ऐसा फोन रखते हैं, जिसमें न तो व्हाट्सऐप चलता है और ना ही फेसबुक। उन्होंने अपनी पढ़ाई को लेकर एक शेड्यूल बनाया हुआ था और उसी के हिसाब से रोजाना पढ़ाई करते थे. वह सुबह में 3-4 घंटे और शाम में भी 3-4 पढ़ते थे, लेकिन मूड फ्रेश करने के लिए बीच-बीच में ब्रेक भी लेते रहते थे।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!