Bahadurgarh : अब नगर परिषद के कर्मचारी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने आएंगे आपके घर, कमेटी का होगा गठन

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 01 Jul, 2023 05:43 PM

city council employees will come to your home to fix property id

प्रदेशभर के लोगों को इन दिनों प्रॉपर्टी टैक्स, प्रॉपर्टी आईडी और एनडीसी की खामियों को दूर करवाने के लिए नगर निकायों के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन अब बहादुरगढ़ नगर परिषद इनकी खामियों को दूर करने के लिए एक अच्छी पहल करने जा रही है...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : प्रदेशभर के लोगों को इन दिनों प्रॉपर्टी टैक्स, प्रॉपर्टी आईडी और एनडीसी की खामियों को दूर करवाने के लिए नगर निकायों के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन अब बहादुरगढ़ नगर परिषद इनकी खामियों को दूर करने के लिए एक अच्छी पहल करने जा रही है। नगर परिषद ने इन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए नया एक्शन प्लान तैयार किया है। अब लोगों को अपनी प्रॉपर्टी आईडी टैक्स और एनडीसी की खामियों को दूर करवाने के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। नगर परिषद के कर्मचारी स्वयं लोगों के घर-घर जाकर उनकी तमाम समस्याओं का समाधान करेंगे। 

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने बताया कि नगर परिषद 30 जुलाई तक घर-घर जाकर लोगों को असेसमेंट नोटिस और सूचना प्रपत्र वितरित करेगी। इसमें कोई त्रुटि मिलने पर प्रॉपर्टी मालिक द्वारा संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिनके आधार पर नगर परिषद 1 से 15 अगस्त तक सभी त्रुटियों को दुरुस्त करने का काम करेगी। इस पूरी कसरत को सिरे चढ़ाने के लिए बहादुरगढ़ के 31 वार्डों के पार्षदों की अध्यक्षता में एक वार्ड कमेटी का भी गठन किया जाएगा। ताकि प्रॉपर्टी आईडी ठीक है करते समय यह कमेटी भी नजर रखें और किसी तरह का कोई गलत दस्तावेज प्रॉपर्टी आईडी के साथ अटैक ना हो सके।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने बताया कि बहादुरगढ़ शहर में करीब 83 हजार प्रॉपर्टी आईडी हैं। नगर परिषद के कर्मचारी शहर के सभी 31 वार्डों में वार्ड वाइज जाकर असेसमेंट नोटिस और सूचना प्रपत्र वितरित करेंगे। संजय रोहिल्ला का कहना है कि जिन लोगों को अपनी प्रॉपर्टी आईडी में कोई कमी दिखाई देती है वह उसे ठीक करवाने के लिए कर्मचारियों को उचित दस्तावेज उपलब्ध करवाएं, ताकि समय पर प्रॉपर्टी आईडी संबंधी त्रुटियों को दूर किया जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सरकार के नियमानुसार प्रॉपर्टी टैक्स में छूट चाहता है, तो वह भी अपने दस्तावेज कर्मचारियों को उपलब्ध करवाये, ताकि सही ढंग से प्रॉपर्टी टैक्स का एसेसमेंट हो सके।

प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करने के लिए जो कमेटी बनाई जा रही है उसमें वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में आरडब्ल्यूए के प्रधान, सदस्य और मार्केट कमेटी के प्रधान, सदस्य समेत स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। जिससे किसी भी स्थानीय प्रॉपर्टी का सही एसेसमेंट हो सकेगा। नगर परिषद में लोगों की लगने वाली लंबी लाइनों को खत्म करने के लिए बहादुरगढ़ नगर परिषद की एक पहल बेहद सराहनीय है, लेकिन इसका इंप्लीमेंटेशन कैसा होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बहरहाल उम्मीद की जा सकती है कि प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स और एनडीसी के लिए नगर परिषद के चक्कर काट रहे लोगों की परेशानी नगर परिषद के इस कदम से जरूर कम होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!