Edited By Isha, Updated: 15 Jan, 2025 03:15 PM
हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले की जांच सीआईडी करेंगी। इसको लेकर सीआईडी ने जिला कार्यालय से अब तक की गई जांच की रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा
चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले की जांच सीआईडी करेंगी। इसको लेकर सीआईडी ने जिला कार्यालय से अब तक की गई जांच की रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस परीक्षा घोटाले में शामिल तीन निजी कॉलेजों की वार्षिक और एमबीबीएस-एमडी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का फैसला किया है।
यह फैसला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बुधवार को रोहतक दौरे से पहले लिया गया है। मुख्यमंत्री आज स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करने रोहतक आएंगे। गौरतलब है कि कॉलेज के एक छात्र ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से की। जिसके बाद घोटाले का खुलासा हुआ। इस कथित घोटाले की जांच के लिए अधिकारियों ने जांच कमेटी बनाई है, जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
हरियाणा के रोहतक में पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइंसेज में एमबीबीएस परीक्षा में घोटाला मामला सामने आने के बाद अधिकारी हैरान हैं। घोटाले का पता चलने के बाद अब तक 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही 3 आउट सोर्स कर्मचारियों की सेवाएं रोक दी गई है। कर्मचारियों पर आरोप है कि कर्मचारियों ने छात्रों से पेपर पास कराने के बदले में 3 से 5 लाख रुपए लिए गए हैं।