Edited By Mohammad Kumail, Updated: 28 Mar, 2023 04:30 PM

सीआईए सफीदों की टीम ने हथियार सप्लायर एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सतेन्द्र वासी निडाना के रूप में की गई है...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : सीआईए सफीदों की टीम ने हथियार सप्लायर एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सतेन्द्र वासी निडाना के रूप में की गई है। आरोपी द्वारा दिए हथियार के इस्तेमाल से पिल्लुखेडा थाना के मलार गांव में हवाई फायर करने के आरोपी को 315 बोर के अवैध देसी कट्टे,1 जिंदा राउंड व एक खाली ख़ोल सहित मोंटी उर्फ बंटी वासी मलार को सीआईए सफीदों द्वारा फरवरी 2023 में काबू किया गया था।
सीआईए सफीदों इंचार्ज पीएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए सफीदों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। इससे पहले उनकी टीम ने एक आरोपी मोंटी वासी मलार को काबू किया था। अब एसआई दिलबाग सिंह ने हथियार सप्लायर आरोपी सतेन्द्र को काबू किया है। सतेन्द्र द्वारा उपलब्ध कराए गए असलहे का उपयोग करते हुए आरोपी मोंटी द्वारा गांव मलार में हवाई फायर कर दहश्त फैलाने का कार्य किया गया था। जिसे काबू कर पूछताछ करने से सतेन्द्र का नाम सामने आया। आरोपी सतेन्द्र को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)