Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Dec, 2024 07:09 PM
करनाल पुलिस की सीआईए टू शाखा को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआईए टू शाखा ने ईनामी वांटेड बदमाश को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
करनाल: करनाल पुलिस की सीआईए टू शाखा को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआईए टू शाखा ने ईनामी वांटेड बदमाश को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश पर लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाश को पुलिस आज अदालत में पेशकर रिमांड पर लेगी। करनाल पुलिस की सीआईए टू शाखा के एएसआई सतीश ने बताया कि इस आरोपी को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी 10 से 11 मुकदमे दर्ज है, जिसमें से 3 से 4 मुकदमों में अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।
बीते महीनों पहले करनाल मधुबन के नजदीक पिस्टल के दम पर लूट की गई थी। उस मामले में भी वांटेड और इस पर ईनाम भी घोषित था, जिसे कल गिरफ्तार किया गया है। आज अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी पकड़े गए इस बदमाश से पुलिस रिमांड के दौरान और कितने मामलो का खुलासा करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)