Edited By Manisha rana, Updated: 09 Nov, 2024 08:38 AM
हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में अब महीने के हर दूसरे शनिवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। यह आदेश आज यानी 9 नवंबर से लागू हुआ।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में अब महीने के हर दूसरे शनिवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। यह आदेश आज यानी 9 नवंबर से लागू हुआ।
जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से आदेश में कहा गया कि यह देखने में आता है कि राजपत्रित, स्थानीय या अन्य घोषित अवकाशों के दौरान कुछ विद्यालय पढ़ाई के अलावा अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाते है, जो कि गलत है। इसलिए यह भी आदेश दिए जाते हैं कि अवकाश के दौरान किसी भी एक्टिविटी के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में न बुलाया जाए। यदि किसी विद्यालय की ओर से आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसका मामला विभागीय कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। इसके बाद जो भी कार्रवाई होगी। उसके लिए विद्यालय मुखिया या प्रशासन खुद जिम्मेदार होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)