मुख्यमंत्री के दुबई दौरे में हुआ बदलाव, अब 12 जुलाई को विदेश नहीं जाएगा सीएम का डेलिगेशन

Edited By Vivek Rai, Updated: 11 Jul, 2022 06:52 PM

chief minister s dubai tour now cm s delegation will not go abroad on july 12

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दुबई और शारजाह के दौरे में फिलहाल फेरबदल कर दिया गया है। पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 से 14 जुलाई तक एक डेलिगेशन के साथ दुबई और शारजाह के दौरे पर जाने वाले थे।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दुबई और शारजाह के दौरे में फिलहाल फेरबदल कर दिया गया है। पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 से 14 जुलाई तक एक डेलिगेशन के साथ दुबई और शारजाह के दौरे पर जाने वाले थे। मुख्यमंत्री के साथ विदेश दौरे पर जाने वाला डेलिगेशन दुबई शारजाह में ग्लोबल सिटी गुरुग्राम को लेकर राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस करेगा। इस विदेश दौरे का एक मकसद शारजाह और दुबई के अंदर निवेश की संभावनाएं भी तलाशना है।

गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी बनाने में जुटी सरकार

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार इस समय गुरुग्राम के पास एक हजार एकड़ में नई ग्लोबल सिटी बनाने के प्रोजेक्ट में जुटी है। इसे लेकर गुरुग्राम के एक होटल में पिछले महीने 20 मई को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे। इस कॉन्फ्रेंस में इंडस्ट्री लीडर के साथ इस सिटी के प्रारूप पर चर्चा कर उनसे सुझाव भी मांगे गए थे। साइबर सिटी गुरुग्राम के पास अलग से एक ग्लोबल सिटी को विकसित करने के प्रोजेक्ट पर कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरुग्राम में उद्योग को बढ़ावा देने और राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इंटरनेशनल लेवल की ग्लोबल सिटी बनाई जानी है। इसको लेकर एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे थे।

दुबई में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के जरिए ग्लोबल सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगी चर्चा

इस कॉन्फ्रेंस में एचएसआईआईडीसी और तमाम इंडस्ट्री लीडर भी पहुंचे थे। यहां ग्लोबल सिटी के प्रारूप पर चर्चा की गई थी। बैठक में सरकार की तरफ से जो प्रारूप तैयार किया गया है, उसे इंडस्ट्री लीडर्स के सामने प्रेजेंटेशन देने के साथ उनसे बदलाव के लिए सुझाव भी मांगे गए। कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि  इस तरह की एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस दुबई में भी रखी जाएगी, जिसमें इस ग्लोबल सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ इसके पूरे प्रारूप को तैयार किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री के साथ जल्द ही दुबई का दौरा करेगी एक टीम

हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के अनुसार गुरुग्राम में इस ग्लोबल सिटी को करीब 1 हजार एकड़ जमीन में विकसित किया जाएगा। इसमें ग्लोबल सिटी दुबई और सिंगापुर की तरह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इन सुविधाओं का रिसर्च करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ जल्द ही एक टीम दुबई का भी दौरा करेगी। दुबई में बनी हुई ग्लोबल सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ वहां किस तरह की सुविधा मौजूद है और इसे किस तरह से विकसित किया जाएगा। इन तमाम पहलुओं पर यह टीम मंथन कर फाइनल प्रारूप तैयार करेगी।

दुबई में होने वाली कॉन्फ्रेंस में दुबई की ग्लोबल सिटी बनाने वाले आर्किटेक्ट से भी चर्चा की जाएगी।  इस ग्लोबल सिटी के बनने से न केवल उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को भी बेहतर रोजगार मिल सकेगा। यह सिटी इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाएगी। उन्होंने कहा कि, ग्लोबल सिटी में इन्वेस्ट करने के लिए उद्योगपति भी काफी रुचि दिखा रहे हैं। इसके बनने के बाद हरियाणा के साथ पूरे देश को फायदा मिलेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!