BJP-JJP गठबंधन के मुख्य सूत्रधार मीनू बेनीवाल ने हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से की मुलाकात, जानिए क्या रहा खास

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 13 Jun, 2023 03:35 PM

chief architect of bjp jjp alliance meenu beniwal met biplab deb

भाजपा-जजपा गठबंधन में खींचतान के बीच हरियाणा के रणनीतिकार मीनू बेनीवाल ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की है। दिल्ली में हुई इस लंबी मुलाकात के काफी मायने निकाले जा रहे हैं...

डेस्क : भाजपा-जजपा गठबंधन में खींचतान के बीच हरियाणा के रणनीतिकार मीनू बेनीवाल ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की है। दिल्ली में हुई इस लंबी मुलाकात के काफी मायने निकाले जा रहे हैं। कप्तान मीनू बेनीवाल को हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का मुख्य सूत्रधार भी माना जाता है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में हरियाणा के राजनीतिक हालातों के साथ-साथ गठबंधन को लेकर भी चर्चाएं हुई हैं।

PunjabKesari

बता दें कि मीनू बेनीवाल को राजनीतिक रणनीतिकार और प्रदेश में भाजपा-जजपा के गठबंधन का मुख्य सूत्रधार माना जाता है। मीनू बेनीवाल को जजपा के संयोजक अजय चौटाला का बेहद करीबी माना जाता है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी उनकी नजदीकियों के चर्चे रहते हैं। इसके साथ ही मीनू बैनीवाल पिछले लंबे समय से ऐलनाबाद हलके में सक्रिय हैं। वो लगातार यहां पर समाजसेवा के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दे कि कि पिछले कई दिनों से भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेता काफी ज्यादा बयानबाजी कर चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ये गठबंधन अब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। बाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया था और उन्होंने साफ कह दिया था कि हमारा गठबंधन ऐसे ही चलता रहेगा। ऐसे में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मीनू बेनीवाल की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!