Edited By Mohammad Kumail, Updated: 13 Jun, 2023 03:35 PM
भाजपा-जजपा गठबंधन में खींचतान के बीच हरियाणा के रणनीतिकार मीनू बेनीवाल ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की है। दिल्ली में हुई इस लंबी मुलाकात के काफी मायने निकाले जा रहे हैं...
डेस्क : भाजपा-जजपा गठबंधन में खींचतान के बीच हरियाणा के रणनीतिकार मीनू बेनीवाल ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की है। दिल्ली में हुई इस लंबी मुलाकात के काफी मायने निकाले जा रहे हैं। कप्तान मीनू बेनीवाल को हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का मुख्य सूत्रधार भी माना जाता है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में हरियाणा के राजनीतिक हालातों के साथ-साथ गठबंधन को लेकर भी चर्चाएं हुई हैं।
बता दें कि मीनू बेनीवाल को राजनीतिक रणनीतिकार और प्रदेश में भाजपा-जजपा के गठबंधन का मुख्य सूत्रधार माना जाता है। मीनू बेनीवाल को जजपा के संयोजक अजय चौटाला का बेहद करीबी माना जाता है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी उनकी नजदीकियों के चर्चे रहते हैं। इसके साथ ही मीनू बैनीवाल पिछले लंबे समय से ऐलनाबाद हलके में सक्रिय हैं। वो लगातार यहां पर समाजसेवा के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
बता दे कि कि पिछले कई दिनों से भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेता काफी ज्यादा बयानबाजी कर चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ये गठबंधन अब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। बाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया था और उन्होंने साफ कह दिया था कि हमारा गठबंधन ऐसे ही चलता रहेगा। ऐसे में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मीनू बेनीवाल की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)