क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने के पर 7 लाख की ठगी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 27 May, 2023 10:29 PM

शहर के झांसा में पूर्व जिला परिषद पार्षद के बेटे से क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगवा कर 7 लाख ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कुरुक्षेत्र: शहर के झांसा में पूर्व जिला परिषद पार्षद के बेटे से क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगवा कर 7 लाख ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रणधीर सिंह निवासी छलौंदी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है।
बता दें कि पीड़ित हर्ष की मुलाकात 2021 में रणधीर सिंह और गौरी शंकर निवासी भूना जिला कैथल से हुई थी। इस दौरान दोनों आरोपियों ने उसे क्रिप्टो करेंसी का झांसा दिया और बताया कि इसमें पैसा लगाने पर कुछ दिन में वह डबल हो जाता है। जिसके बाद हर्ष ने उनकी बातों में आ गया और नगद 4 लाख रुपए दिया। इस तरह से गुगल पे के माध्यम से उसने कई बार करके 7 लाख रुपए दे दिए। जिसके बाद उसके पैसे डबल नहीं हुए तो उसे फर्जीवाड़ा का पता चला और उसने मामले की शिकायत को दी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एक की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)