अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के ठिकानों पर एक्शन, पुलिस ने चलाया झुग्गियों में सर्च अभियान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 May, 2025 12:41 PM

charkhi dadri police action on illegal bangladeshi and rohingya hideouts

हरियाणा पुलिस द्वारा चरखी दादरी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या के ठिकानों पर आक्रमण एक्शन किया। पुलिस टीम ने कई स्थानों पर झुग्गियों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने वहां रह रहे लोगों के कागजात की जांच की। वहीं पुलिस ने उनकी...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा पुलिस द्वारा चरखी दादरी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या के ठिकानों पर आक्रमण एक्शन किया। पुलिस टीम ने कई स्थानों पर झुग्गियों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने वहां रह रहे लोगों के कागजात की जांच की। वहीं पुलिस ने उनकी आईडी ली हैं जिनकी जांच की जाएगी। साथ ही पुलिस द्वारा फर्जी आईडी मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

बता दें कि भारत-पाक के बीच बीते दिनों हुए तनाव के माहौल के बाद से सुरक्षा एजेंसिया व पुलिस अलर्ट है। अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी व बांग्लादेशियों को वापिस भेजने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एएसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में सिटी थाना पुलिस ने चरखी दादरी शहर में कई स्थानों पर सर्च अभियान चलाया और कागजातों की जांच की। 

इस दौरान पुलिस ने वहां रह रहे लोगों की आईडी भी ली हैं। एएसआई प्रदीप ने बताया कि झुग्गियों में रह रहे लोगों से पूछताछ की दस्तावेजों की जांच की गई है। अवैध रूप से रह रहे बंगालादेश व रोहंगियों को लेकर कार्रवाई की गई है। फिलहाल झुग्गियों में रहने वाले प्रवासियों की आईडी व अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। उनकी जांच की जाएगी वो सही है या नहीं उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!