Charkhi Dadri: कड़ी सुरक्षा में EVM, स्ट्रॉन्ग रूम में थ्री लेयर सिक्योरिटी...24 घंटे जवानों का सख्त पहरा

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Oct, 2024 02:50 PM

charkhi dadri evm under tight security three layer security in strong room

मतगणना तक स्ट्रॉग रूम जहां थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

चरखी दादरी (पुनीत) : विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सभी इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को अन्य उपकरणों व संबंधित कागजातों के साथ दादरी में दो स्थानों पर स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। मतगणना तक स्ट्रॉग रूम जहां थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे। वहीं सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी रहेगी। चुनाव पर्यवेक्षक बुधेश कुमार वैद्य की उपस्थित में देर रात स्ट्रॉग रूम को सील करके सुरक्षा आटीबीपी को सौंप दी गई है।

दादरी जिले में 69.6% हुआ मतदान 

दादरी जिला में कुल 69.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जिला के कुल 406316 मतदाताओं में से 282719 मतदाताओं ने वोट डालें। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 71.83 प्रतिशत व दादरी विधानसभा क्षेत्र में 66.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। स्ट्रांग रूम पर दिन-रात 24 घंटे सुरक्षा बलों के जवानों की सुरक्षा रहेगी और इसके साथ ही इनकी सीसीटीवी कैमरे से लगातार 24 घंटे कवरेज होगी। स्ट्रांग रूम के पास ही एक नियंत्रण कक्ष भी होगा जो 24 घंटे काम करेगा। राजपत्रित अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ 24 घंटे स्ट्रांग रूम के सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेगा। स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर रघुनंदन सिंह ने बताया कि ईवीएम मशीनों को पूरी सुरक्षा प्रबंधों के अलावा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। स्ट्रॉग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!