Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jan, 2025 05:12 PM
पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि के चलते दादरी जिला में करीब 13 हजार एकड़ फसल प्रभावित हुई है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि के चलते दादरी जिला में करीब 13 हजार एकड़ फसल प्रभावित हुई है। ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लिए सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है। किसान 20 जनवरी तक आधार कार्ड और जमीनी दस्तावेजों से पोर्टल पर खराबे के दावे अपलोड कर सकते हैं। ताकि फसलों के खराबे की क्षतिपूर्ति की जा सके। कृषि विभाग ने भी किसानों को पोर्टल पर दावे अपलोड करने का आह्वान किया है।
बता दें कि पिछले दिनों दादरी जिला में बारिश व ओलावृष्टि के चलते रबी फसलों में काफी नुकसान हुआ था। कृषि विभाग द्वारा बनाई रिपोर्ट में ओलावृष्टि के कारण दादरी जिला के 38 गांवों की करीब 13 हजार एकड़ में फसलों में खासा नुकसान हुआ है। फसलों में नुकसान की भरपाई को लेकर सरकार द्वारा 20 जनवरी तक ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है।
कृषि विभाग के अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि किसानों को फसलों के नुकसान का दावा पोर्टल पर अपलोड कराना होगा। आधार कार्ड और जमीनी दस्तावेजों से किसान अपनी खराब फसल का पंजीकरण कर दावे अपलोड करवाएं। जिसके आधार पर ही फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। अगर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड नहीं किया हो फसलों के नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)